उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती फिलहाल स्थगित,आंदोलन जारी रहेगा या स्थगित कल होगा फैसला
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है,राजकीय शिक्षक संगठन के द्वारा प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती को लेकर जो विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, उसको देखते हुए सरकार के द्वारा 29 सितंबर को होने वाली प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती के लिए जो लिखित परीक्षा होनी थी उसे स्थगित कर दिया है। जिसको लेकर शिक्षा सचिव रविनाथ रमन के द्वारा आदेश भी जारी किया गया है। तो वही लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भी भेज दिया है। आपको बता दे की राजकीय शिक्षक संगठन के द्वारा प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती का लगातार विरोध किया जा रहा है,और सरकार से मांग की जा रही है, कि सभी पदों को प्रमोशन के जरिए भरा जाए, शिक्षा सचिव के द्वारा आदेश जारी होने के बाद राजकीय शिक्षक संगठन कल राय शुमारी लेगा कि आखिरकार जो आंदोलन चल रहा है, उसको जारी रखा जाए या स्थगित किया जाए, कल प्रांतीय कार्यकारिणी सभी जिला कार्यकारी के साथ वर्चुअल मीटिंग कर आंदोलन के रूप पर फैसला लेगी।