Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,शिक्षकों की मांग का शिक्षा महानिदेशक ने लिया संज्ञान,आदेश किया जारी,छात्रों को राहत

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है,शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के द्वारा शिक्षकों की जो मांग विज्ञान विषय को अंग्रेजी में पढ़ाए जाने से छात्रों को आने वाली दिक्कत अवगत कराया गया था,जिसको लेकर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के द्वारा एक आदेश जारी किया गया है,जिसमें उन्होंने कक्षा तीन से बारहवीं तक विज्ञान विषय को हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में पढ़ाने के निर्देश दिए है, अभी तक आदेश के अनुसार कक्षा 3 के बाद छात्रों को विज्ञान विषय अंग्रेजी में ही पढ़ाया जाना अनिवार्य था,लेकिन अब अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी छात्रों के सुविधा को देखते हुए विज्ञान विषय को पढ़ाया जा सकता है। कुछ दिनों पहले माध्यमिक शिक्षक संगठन के द्वारा एक ज्ञापन शिक्षा विभाग को दिया गया था, जिसमें उन्होंने बोर्ड परीक्षार्थियों का हवाला दिया था, कि जो छात्र दसवीं में संस्कृत विषय को पढ़ रहे हैं उन्हें कहीं न कहीं विज्ञान विषय को पढ़ने में अंग्रेजी में दिक्कत आ रही है, इसलिए बोर्ड परीक्षाओं से पहले इसमें दिशानिर्देश शिक्षकों को दिए जाएं, जिसके तहत शिक्षा महानिदेशक ने अब निर्देश जारी कर दिए कि हिंदी में भी विज्ञान विषय को पढ़ाया जा सकता है।

Exit mobile version