उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,होली के चलते गृह परीक्षाओं की घोषित तिथि में हो सकता बदलाव,शिक्षक संगठन ने शिक्षा निदेशक से की मांग
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है जी हां शिक्षा विभाग ने गृह परीक्षाओं को कराने को लेकर तिथियां घोषित कर दिए लेकिन जो तिथियां घोषित की गई है उसको लेकर शिक्षकों में नाराजगी देखी जा रही है तो वही रात की शिक्षक संगठन के प्रांतीय महामंत्री सोहन सिंह मंजिला ने शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी से फोन पर बात कर परीक्षाओं की तिथि बदलने की मांग की है। सोहन सिंह मान जिला का कहना है कि कुमाऊं क्षेत्र में होली बड़े धूमधाम से मनाई जाती है ऐसे में होली से ठीक पहले और होली के ठीक 1 दिन बाद परीक्षा होने से शिक्षकों को भी जहां दिक्कतों का सामना स्कूलों में पहुंचने तक के लिए करना पड़ सकता है वही होली से ठीक पहले छात्रों के लिए भी होली पर परीक्षा देना इस त्यौहार के मौसम में सही नहीं है इसलिए उन्होंने शिक्षा निदेशक से परीक्षाओं की तिथि 14 मार्च से पहले कराने की मांग की है। शिक्षा निदेशक में इसको लेकर सकारात्मक जवाब दिया है। हालांकि अब देखना यही होगा कि आखिरकार राजकीय शिक्षक संगठन ने जो मांग शिक्षा निदेशक के सामने रख दी है क्या उसके बाद गृह परीक्षाओं की तिथि में बदलाव होगा। हालांकि राजकीय शिक्षक संगठन की मांग के बाद जब हमने शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी से फोन पर संपर्क किया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाए।