Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, शिक्षकों की मांग के सामने झुका शिक्षा विभाग,ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर आदेश जारी

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है,शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। जिसके तहत ग्रीष्म कालीन अवकाश 1 जून से 5 जुलाई तक रहेगा। 1 जून से ग्रीष्म कालीन अवकाश होने के चलते 31 मई तक स्कूल सुचारू रूप से चलेंगे। 31 मई को अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों और शिक्षकों को तंबाकू निषेध संबंधी शपथ ली जानी है। इसलिए इस बार ग्रीष्मकालीन अवकाश कुछ दिन आगे से स्कूलों में जारी रहेगा। वही 1 जुलाई को स्कूल खुलने की बजाय 6 जुलाई से स्कूल खुलेंगे। पहले ग्रीष्मकालीन अवकाश में कटौती की बात सामने आ रही थी,लेकिन शिक्षक संगठनों के विरोध और शिक्षकों के विरोध को देखते हुए शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन में कटौती करने की वजह ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय में परिवर्तन कर दिया है। आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने पहले शक्षकों के ग्रीष्मकालीन अवकाश में 15 दिन कटौती की बात कही थी, जिसके बाद शिक्षकों में आक्रोश था। वही शिक्षा निदेशक और महानिदेशक के द्वारा फिर ग्रीष्म कालीन अवकाश 2 जून से घोषित किए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी गई थी। जिसके बाद सभी शिक्षक संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया था, कि शिक्षकों की ग्रीष्मकालीन अवकाश को न काटा जाए। जिसके बाद शिक्षा विभाग दबाव में आते हुए शिक्षकों को भले ही ग्रीष्मकालीन अवकाश को कुछ आगे बढ़ाया गया और उसके तहत 1 जून से 6 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया। जिससे यह साबित होता है कि शिक्षक संगठनों और शिक्षकों का विरोध एक बार फिर शिक्षा विभाग में काम आया है, और उन्होंने अपनी मांग को मनवाने में सफलता हासिल की है।

Exit mobile version