उत्तराखंड से बड़ी खबर

उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,पहली बार छात्रों के प्राप्तांक के आधार पर अधिकारियों के रेटिंग जारी,पढ़िए कोन अधिकारी रहे नंबर वन पर और कोन रहे पीछे

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है,शिक्षा महानिदेश बंशीधर तिवारी ने जहां क्लास वाइज कक्षा 3 से लेकर 12वीं तक के छात्रों के मासिक परीक्षा के आधार पर अंको का औसत प्रदेश स्तर पर दक्ष डैशबोर्ड पर अपलोड किया है, वही पहली बार उत्तराखंड शिक्षा विभाग में छात्रों की मासिक परीक्षा के आधार पर उपशिक्षा अधिकारी,खंड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक शिक्षा और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा के साथ मुख्य शिक्षा अधिकारियों की रेटिंग भी छात्रों के प्राप्तांक के आधार पर जारी की गई,जिसमें कई चौंकाने वाली जानकारियां परफॉर्मेंस को लेकर भी अधिकारियों की जारी की गई है। शैक्षिक सत्र 2022 – 23 की अब तक संपन्न दो मासिक परीक्षाओं का परिणाम महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी ने जारी की है, अप्रैल माह के परिणाम में टिहरी जनपद का परिणाम जा उत्कृष्ट रहा है तो वही उधमसिंह नगर जनपद का परिणाम न्यूनतम रहा है जबकि मई माह में बागेश्वर जनपद से शीर्ष पर रहा है तथा जनपद चमोली का प्रदर्शन न्यून रहा है, केवल छात्र छात्राओं की उपलब्धि के आधार पर विद्यालय व शिक्षकों की रेटिंग करता है, बल्कि उप शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी,प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा तथा मुख्य शिक्षा अधिकारियों की रेटिंग इस बार जारी की गई है, इस प्रकार यह प्रत्येक माह उत्तराखंड शिक्षा विभाग के शिक्षकों तथा जनपद स्तर तक के अधिकारियों का रिपोर्ट कार्ड जारी करता है। मासिक परीक्षा के समय में डॉक्टर अंकित जोशी ने बताया है कि एजुकेशन पोर्टल पर दक्ष डैशबोर्ड पर मासिक परीक्षा के परिणाम के विश्लेषण को देखा जा सकता है। कुल मिलाकर देखें तो जो रेटिंग अधिकारियों को लेकर जारी की गई है, उससे अधिकारियों में भी अब छात्रों को बेहतर जान मिले इसको लेकर कंपटीशन होता हुआ आगे नजर आएगा ताकि कोई भी अधिकारी अपने को निचले पायदान पर कम औसत के साथ न पाए यह कदम उत्तराखंड की शिक्षा की गुणवत्ता में बेहतर करने की दिशा में भी बताया जा रहा है अधिकारियों की रेटिंग जारी होने से अधिकारियों को अपने काम का एहसास भी होता हुआ नजर आएगा कि आखिरकार जो जिम्मेदारी छात्रों की उनके ऊपर हैं, वह उसे किस रूप में निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!