Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,शिक्षकों की समस्याओं को निपटने के लिए शिकायत प्रकोष्ठ समितियों का गठन,ट्रांसफर को छोड़ सभी समस्याओं का होगा समाधान

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से आज की बड़ी खबर है शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए शिकायत निवारण प्रकोष्ठ गठित किए जाने का आदेश जारी किया है, जिसमें समितियों का भी गठन किया गया। आदेश में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि जिस स्तर की समस्या होगी उसी स्तर पर समस्या का निदान किया जाएगा। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने फोन पर बातचीत करते हुए कहा है कि अभी तक देखने में आया है कि जिस स्तर की समस्या शिक्षकों की होती हैं उनके निवारण के लिए शिक्षक या तो देहरादून आकर निदेशालय आते हैं या फिर शासन स्तर पर भी अपनी समस्याओं के निराकरण को लेकर पहुंचते ।  ऐसे में जिस स्तर की शिक्षकों की समस्याएं होंगी उसी स्तर पर उनका निदान किया जाएगा। विकासखंड स्तर, जनपद स्तर, मंडल स्तर और राज्य स्तर पर समितियों का गठन कर दिया गया है। गठित शिकायत निवारण प्रकोष्ठ द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को साईं 3:00 से सेवा संबंधी प्रशासनिक प्रक्रियाओं व्यक्ति प्रकरणों असंतोष के कारण विषय प्रत्यावेदन पर समय से विचार कर तब विषयक अधिकृत समक्ष अधिकारी से निष्पादन कराया जाएगा। हस्तांतरण संबंधी प्रकरण शिकायत निवारण प्रकोष्ठ द्वारा नहीं निपटाए जाएंगे।

Exit mobile version