Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,तबादलों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक,शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी

देहरादून। मंगलवार को वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम, 2017 के अनुसार स्थानान्तरण सत्र 2023-24 के संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से ऑनलाईन बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बन्दना गर्व्याल, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, महावीर सिंह बिष्ट, अपर निदेशक, मुख्यालय, डॉ० मुकुल कुमार सती, संयुक्त निदेशक, मुख्यालय, जगमोहन सोनी, उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा (सेवा – 2) मुख्यालय के संबंधित पटल प्रभारी एवं समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारी, उत्तराखण्ड तथा उनके संबंधित पटल प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में निम्नांकित बिन्दुओं पर चर्चा की गयी जो इस प्रकार हैं। 

1. पोर्टल अपडेशन हेतु पोर्टल पुनः दिनांक 26 अप्रैल, 2023 से 27 अप्रैल, 2023 सांय 5:00 बजे तक खोला जायेगा। इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित करेगें।

2. समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारी स्थानान्तरण सत्र 2023 -24 हेतु स०अ० एल०टी०, प्रवक्ता, प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों का विवरण सत्यापन के उपरान्त उपलब्ध करायेंगे।

3. शिक्षकों के द्वारा अनिवार्य एवं अनुरोध के आधार पर स्थानान्तरण हेतु आवेदन पत्र प्रधानाचार्य, खण्ड शिक्षा अधिकारी व मुख्य शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सत्यापन के उपरान्त सक्षम प्राधिकारी को प्रस्तुत किये जायेंगे।

4. अनिवार्य स्थानान्तरण में छूट एवं अनुरोध के आधार पर निर्धारित श्रेणी में स्थानान्तरण हेतु शिक्षकों को अपने आवेदन पत्र के साथ साक्ष्य भी उपलब्ध कराने होंगे।

5. जनपदों को स्थानान्तरण हेतु प्राप्त आवेदनों के संकलन एवं प्रेषण हेतु प्रपत्र Excel sheet में तैयार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।

6. वार्षिक स्थानान्तरणों में पूर्ण पारदर्शिता व समयानुसार निस्तारण हेतु जनपद स्तर पर सभी आवश्यक तैयारियां कर ली जाय ।

7. जनपदों को यह भी निर्देशित किया गया कि शिक्षकों की स्थानान्तरण संबंधी कोई भी जिज्ञासा हो, तो उसे हर स्तर पर त्वरित रूप से निस्तारित कर दिया जाय ।

बैठक में निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा द्वारा अवगत कराया गया कि कतिपय जनपदों द्वारा पोर्टल अपडेट न किये जाने के दृष्टिगत पोर्टल दो दिन के लिए पुनः खोला जा रहा है तथा निर्देशित किया गया कि समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारी पोर्टल अपडेट कराते हुए पोर्टल अपडेशन का प्रमाण पत्र प्रारम्भिक एवं माध्यमिक निदेशालय को उपलब्ध करायेंगे ।

Exit mobile version