सीएम धामी का कड़क फैसला,आदेश हुआ जारी,बायोमेट्रिक से ही उपस्थिति होगी दर्ज
देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय में सेवाएं देने वाले सभी कार्मिकों को अब समय पर दफ्तर पहुंचना होगा जिसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं खास बात यह है कि आईएएस अधिकारी हो या पीसीएस अधिकारी हो या सचिवालय में जितने भी कार्मिक है उन सभी कार्मिकों को सुबह 9:30 बजे सचिवालय पहुंचकर बायोमेट्रिक के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करनी होगी।कोविड महामारी के चलते बायोमेट्रिक उपस्थिति को बंद कर दिया गया था,लेकिन अब इसे फिर से शुरू किए जाने का तत्काल प्रभाव से आदेश जारी किया गया हैं। सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का इस बात के लिए आभार व्यक्त किया है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी कार्मिकों को एक समान मानते हुए सचिवालय में 9:30 बजे की उपस्थिति दर्ज करने के लिए कहा है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को इस बात को लेकर निर्देश दिए थे कि बायोमेट्रिक माध्यम से ही सचिवालय में उपस्थिति अनिवार्य की जाए जिसको लेकर आज आदेश जारी हो चुके हैं।