उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,सभी तबादले नहीं हुए निरस्त,25 शिक्षकों को लगा झटका,डायट के बदादले भी होंगे निरस्त,उठ रहे हैं सवाल
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में आचार संहिता से ठीक पहले हुए तबादलों को लेकर मची हुए हो हल्ले को शांत करने की कोशिश की गई है। इसी को लेकर शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के द्वारा एक आदेश जारी किया गया। जिसमें कई तबादलों को निरस्त किया गया। हालांकि खास बात यह है कि शिक्षा सचिव ने जानकारी देते हुए बताया है कि जो शिक्षक गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं उन शिक्षकों की धारा 27 के तहत किए गए तबादले यथावत रहेंगे। यानी कि इनके किए जाएंगे। जबकि कई शिक्षकों के तबादलों पर रोक लगा दी गई है। वहीं 25 ऐसे शिक्षक जो अपने पूर्व के विद्यालयों से नई जगह तैनाती ले चुकी थे,या अपने विधालय से कार्यमुक्त किए गए थे, उनको वापस पूर्व के विद्यालयों में भेजने के निर्देश दे दिए गए और वह पूर्व के स्कूलों में ही अपनी सेवाएं देंगे। हालांकि धारा 27 के तहत कितने शिक्षकों को न्याय मिला है, और कितने शिक्षकों के तबादलों पर रोक लगाई गई है. इसकी सटीक जानकारी शिक्षा विभाग नहीं दे पा रहा है। वही सवाल इस बात को लेकर भी उठ रहे हैं कि जिन शिक्षकों के तबादले डायट में किए गए हैं क्या उनके भी तबादले निरस्त किए जाएंगे या फिर उन चहिते शिक्षकों को डाइट में सेवाएं देने का मौका मिलेगा, और एक उपहार उन्हें उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले तबादले का जो मिला है उसका लाभ मिलता रहेगा।