Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर आदेश जारी,लेकिन NIOS से डीएलएड करने वालों पर स्थिति स्पष्ट नहीं

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है,शिक्षा सचिव राधिका झा ने हाई कोर्ट के द्वारा प्राथमिक शिक्षकों के पदों पर होने वाली भर्ती पर स्टे हटाए जाने के बाद आदेश जारी किया है, आदेश के तहत हाई कोर्ट के द्वारा स्टे हटाए जाने की जानकारी जहां दी गई है वहीं जल्द ही भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

हालांकि शिक्षा सचिव के द्वारा जारी आदेश में इस बात का स्पष्ट जिक्र नहीं किया गया है,कि एनआईओएस से 18 माह का डीएलएड प्रशिक्षण करने वाले प्राइमरी टीचरों को योग्य भर्ती के लिए माना जाएगा या नहीं। जिसको लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी भी स्पष्ट राय नहीं दे पा रहे हैं। लेकिन सूत्रों की माने तो आदेश में स्पष्ट न किए जाने के पीछे यही वजह है कि एनआईओएस से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों को शायद भर्ती में मौका नहीं दिया जाएगा।

Exit mobile version