Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,असमर्थ,बीमार और अनुपस्थिति रहने वाले शिक्षकों को घर बैठने की तैयारी,आदेश जारी

देहरादून। उत्तराखंड सरकार के द्वारा 50 साल से अधिक आयु के कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिए जाने को लेकर आदेश सभी विभागों को जारी कर दिए गए हैं, वही उत्तराखंड के सबसे बड़े शिक्षा विभाग में इस आदेश पर अब अम्ल तेजी से होता हुआ नजर आ रहा है। इसी को लेकर विभाग ने ऐसे प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक,शिक्षक,शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने को लेकर आदेश जारी कर दिया है जो 50 साल से ऊपर के हैं। विभाग के द्वारा उत्तराखंड शासन के द्वारा जारी निर्देश का हवाला दिया गया है। जिसके तहत 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके ऐसे कार्मिक जो शासकीय कार्यों को करने में असमर्थ हैं, बीमार हैं,विद्यालय या कार्यालय में अधिकतर अनुपस्थित रहते हैं,अपने उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करते हैं,राजकीय कार्यों के संपादन में विघ्न उत्पन्न करते हैं। तथा सत्य निष्ठा संदिग्ध है, किसी जांच के आरोपी पाए गए हैं, उनका नाम कार्य दक्षता एवं सत्य निष्ठा की गोपनीय आख्या करने के निर्देश विभाग में दे दिए गए,यानी साफ है कि स्कूलों में पढ़ाने में असमर्थ हैं या विद्यालय में अधिकतर अनुपस्थित रहने वाले हैं उन शिक्षकों को भी अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिए जाने की तैयारी है की जा रही है,जो पढ़ाने में असमर्थ है।

Exit mobile version