Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,जिन प्राइवेट स्कूलों ने नहीं ली है मान्यता,उन स्कूलों को मिली चेतावनी

देहरादून। उत्तराखंड में प्राइवेट स्कूलों का कोई सटीक आंकड़ा शिक्षा विभाग के पास भी नहीं है, कि आखिरकार उत्तराखंड में कितने प्राइवेट स्कूल ऐसे हैं,जो मान्यता के बगैर चल रहे हैं, इसी को देखते हुए देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉक्टर मुकुल सती ने एक आदेश जारी किया है,जिसमें उन्होंने ऐसे स्कूलों को चेतावनी देते हुए साफ तौर से कहा है,कि जिन स्कूलों ने शिक्षा विभाग से मान्यता नहीं ली है। वह शिक्षा विभाग से मान्यता ले, वरना नियमों के मुताबिक ऐसे स्कूलों पर कार्यवाही की जाएगी। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को शिक्षा का हब भी कहा जाता है,और राजधानी देहरादून के गली मोहल्लों में प्ले स्कूलों की एक भरमार सी दौड़ पड़ी है जो बिना मान्यता के चल रहे हैं। इन्हीं प्ले स्कूलों के साथ प्री प्राइमरी स्कूलों को भी यह समझना जरूरी होगा कि आखिरकार शिक्षा विभाग की बिना मान्यता के स्कूल चलाना नियमों के विपरीत है। आदेश के तहत स्कूलों को विभागीय वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर मान्यता का प्रमाण पत्र लेने का भी सुझाव दिया गया है। कुल मिलाकर देखें तो यह खबर उन स्कूलों के लिए बेहद खास है जिन स्कूलों ने मान्यता शिक्षा विभाग से नहीं ले रखी इसलिए ऐसे स्कूलों को जरूर शिक्षा विभाग से मान्यता ले लेनी चाहिए वरना शिक्षा विभाग ऐसे स्कूलों पर कभी भी कार्रवाई कर सकता है।

Exit mobile version