शिक्षा विभाग से बड़ी खबर

उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,शिक्षक संगठन ने स्क्रीनिंग परीक्षा टालने की उठायी मांग,शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

देहरादून। उत्तराखंड सरकार के द्वारा अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की सौगात के रूप में जहां एक बड़ी सौगात छात्रों और अभिभावकों को दी गई है, वही अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा 15 जुलाई को स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की जाएगी । स्क्रीनिंग परीक्षा को पास करने वाले शिक्षक ही अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में सेवाएं देंगे लेकिन 15 जुलाई को होने वाली स्क्रीनिंग परीक्षा को स्थगित करने की आवाज राजकीय शिक्षक संगठन के अध्यक्ष कमल किशोर डिमरी ने उठाई है। कमल किशोर डिमरी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के अनुसार देशभर के सभी बोर्डों को इस माह के अंत तक परीक्षाफल को घोषित किया जाना अनिवार्य किया गया है । जिस की बाध्यता के चलते सभी विद्यालय आज कल रिजल्ट बनाने में जुटे हुए हैं। शिक्षक बोर्ड परीक्षा परिणाम तैयार करने को लेकर दिन रात एक किए हुए हैं जिससे माना जा रहा है कि 17 तारीख तक मूल्यांकन का कार्य पूरा हो जाएगा ऐसे में यदि 15 जुलाई को स्क्रीनिंग परीक्षा होती है तो फिर कई शिक्षक जिन्होंने स्क्रीनिंग परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया हुआ है वह बोर्ड परीक्षा परिणाम को तैयार करने की वजह से स्क्रीनिंग परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे । इसलिए वह शिक्षा मंत्री से मांग करते हैं कि स्क्रीनिंग परीक्षा को स्थगित कर कुछ दिनों बाद कराया जाए ताकि बोर्ड परीक्षा का परिणाम भी तैयार हो जाएगा और उन शिक्षकों को भी राहत मिल जाएगी जो बोर्ड परीक्षा परिणाम बनाने में जुटे हुए हैं,और वह परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को राजकीय शिक्षक संगठन के अध्यक्ष ने इस संबंध में ज्ञापन भी भेजा है। जिसमें उन्होंने परीक्षा को 4 से 5 दिनों के लिए टालने की मांग की है ऐसे में अब देखना यह होगा कि आखिर राजकीय शिक्षक संगठन की इस मांग पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे क्या कुछ निर्णय ले पाते हैं जिससे शिक्षकों को भी राहत मिल जाए और स्क्रीनिंग परीक्षा में शामिल होने वाले शिक्षक पहले बोर्ड परीक्षा परिणाम तैयार कर ले और उसके बाद स्क्रीनिंग परीक्षा में शामिल हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!