उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,शिक्षकों ने दी 11 नवम्बर से कार्यबहिष्कार की चेतावनी,ऑनलाइन पढ़ाई न कराने का भी ऐलान
देहरादून। अशासकीय स्कूलों के शिक्षकों को दो 2 माह से लंबित वेतन भुगतान न होने को लेकर उत्तराखंड माध्यिमक शिक्षक संघ ने अपनी वेतन जारी किए जाने की मांग को लेकर जनपदीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने आज वित्त नियंत्रक से विद्यालय शिक्षा से निदेशालय में मिले, तथा उनसे सहायता प्राप्त विद्यालयों को 2 माह से वेतन भुगतान ना होने पर यथाशीघ्र कार्रवाई करने हेतु कहा गया । वित्त नियंत्रक द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में शासन द्वारा जो सततीकरण तथा 2014 के बाद के अनुदानित विद्यालयों की सूचना मांगी गई थी , वह आज शासन को भेज दी गई है तथा वेतन अनुदान का मांग पत्र पूर्व में ही निदेशालय द्वारा भेज दिया गया था ।शासन से अनुदान निर्गत होते ही जनपदों को निर्गत कर दिया जाएगा। शासन में संपर्क करने पर ज्ञांत हुआ कि वित्त अनुभाग से ही अभी बजट निर्गत नहीं हुआ है। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद देहरादून की दिनांक 6 नवंबर 2020 को हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में संपन्न हुई जिला कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार दिनांक 10 नवंबर 2020 तक शासन द्वारा वेतन अनुदान निर्गत नहीं किए जाने पर 11 नवंबर 2020 को जनपद के समस्त अशासकीय विद्यालयों में कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। वेतन जारी किए जाने की मांग को लेकर शिक्षक संघ ने समस्त इकाई अध्यक्षों एवं मंत्रियों से अपेक्षा है कि वह अपनी अपनी इकाई में उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु दिनांक 10 नवंबर को ही प्रधानाचार्य को सूचना कर दें । कार्य बहिष्कार में किसी भी प्रकार का शिक्षण (चाहे वह ऑनलाइन हो या कक्षा शिक्षण) का बहिष्कार किए जाने का निर्णय लिया है,11 नवम्बर को धरने की सूचना फोटो के माध्यम से अपनी अपनी इकाइयों की सूचना संगठन के जनपदीय वाट्सअप ग्रुप में डाल कर जिला कार्यकारिणी को भी देने के लिए कहा गया है।