उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,उत्तराखंड राजकीय शिक्षक संगठन की कार्यकारणी भंग
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है,राजकीय शिक्षक संगठन के अध्यक्ष कमल किशोर डिमरी ने राजकीय शिक्षक संगठन की कार्यकारिणी भंग करने को लेकर शिक्षा निदेशक को पत्र सौंपा है, पत्र में संगठन के अध्यक्ष कमल किशोर डिमरी ने कहा है कि राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अधिवेशन नंबर 2017 में हुआ था तो कार्यकाल नवंबर 2019 में पूरा हो गया था, उसके बाद विभिन्न कारणों से अधिवेशन की अनुमति न मिलने के कारण कार्यकाल एक सत्र के लिए बढ़ाया गया। लेकिन उसके बाद लगातार सरकार एवं विभाग से चुनाव के अनुमति मांगी गई थी, परंतु उसके बाद कोविड 19 वैश्विक महामारी के कारण चुनाव कराना संभव नहीं हो पाया। अब जबकि शासन एवं विभाग द्वारा संगठन के अधिवेशन चुनाव कराने के निर्देश दिए गए हैं और आपके द्वारा वर 2021-22 की सदस्यता सूची वर्ष 2020-21 की ऑडिट रिपोर्ट उपलब्ध करवाने की बात कर संगठन से तिथि एवं स्थल चयन के लिए प्रस्ताव देने के उपरांत अधिवेशन चुनाव हेतु अनुमति देने की बात कही गई है परंतु अभी तक प्रांतीय कार्यकारिणी 21- 22 की सदस्यता सूची एवं 21- 22 की ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने में असमर्थ रही है अतः वर्तमान परिस्थितियों में प्रांतीय कार्यकारिणी को भंग करते हुए एवं नए संयोजक मंडल का गठन करके शीघ्र अतिशीघ्र चुनाव कराया जाए शादी नई कार्यकारिणी के गठन तक संगठन के खाते से किसी भी प्रकार के आहरण पर रोक लगाते हुए नई कार्यकारिणी को खाते रोकने की कार्रवाई करने की कृपा करें।
प्रान्तीय महामंत्री को नहीं लगने दी भनक
राजकीय शिक्षक संगठन के अध्यक्ष कमल किशोर डिमरी ने कार्यकारिणी भंग करने को लेकर बेशक पत्र शिक्षा निदेशक को सौंप दिया। लेकिन इसकी भनक प्रांतीय महामंत्री सोहन सिंह माजिला को नहीं लग पाई, प्रांतीय उपाध्यक्ष मुकेश प्रसाद बहुगुणा और प्रांतीय संयुक्त मंत्री योगेश चंद्र घिल्डियाल के साथ शिक्षा निदेशक से मुलाकात कर कमल किशोर डिमरी ने कार्यकारिणी भंग करने को लेकर पत्र सौंपा है।