उत्तराखंड से बड़ी खबर,इस वर्ष नहीं होंगे कर्मचारियों के तबादले,तबादला सत्र शून्य घोषित,आदेश जारी
देहरादून । उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है जी हां उत्तराखंड सरकार ने इस वर्ष होने वाले तबादलों को लेकर तबादला सत्र शून्य करने का निर्णय ले लिया, जिसके आदेश अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी के द्वारा जारी कर दिए गए हैं आदेश के मुताबिक अब इस वर्ष कर्मचारियों के तबादले नहीं होंगे, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सहमति के बाद ही कार्मिक विभाग के द्वारा तबादला सत्र शून्य करने के आदेश जारी हुए हैं। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है यानी कि वर्ष 2020 – 21 में वार्षिक हस्तांतरण सत्र को शून्य कर दिया गया है।