उत्तराखंड से बड़ी खबर

उत्तराखंड से बड़ी खबर,सीएम तीरथ ने की पहली नियुक्ति,स्वस्छ छवि के आईएएस को बनाया अपना सचिव

देहरादून । बीते रोज़ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले तीरथ सिंह रावत ने शासन के अधिकारियों में साफ-सुथरी छवि वाले IAS अफसर शैलेश बगौली को अपना सचिव नियुक्त किया है। साथ ही अरुनेन्द्र चौहान को अपर सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नौकरशाही में अपनी team chief minister का गठन शुरू कर दिया है। फ़िलहाल सचिव के तौर पर IAS शैलेश बगौली शासन में शहरी विकास-आवास और परिवहन महकमा देख रहे थे। मुख्यमंत्री के सचिव के तौर पर किस अफसर को नियुक्त किया जाता है, इस पर सभी की नज़रें टिकी हुई थी। नौकरशाही के कारण ही पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को विधायकों और आम जनता की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। साथ ही सरकार से पूर्व cm की विदाई का भी नौकरशाही को ही जिम्मेदार ठहराया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!