Apnu Uttarakhand

उत्तराखण्ड शासन से बड़ी खबर,कर्मचारियों का भत्ता 50 प्रतिशत से बढ़कर हुआ 85 प्रतिशत,दीपक जोशी ने सरकार का जताया आभार

देहरादून। उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर है, प्रदेश सरकार के द्वारा सचिवालय संवर्ग के कर्मचारियों के भत्ते बढ़ाए जाने पर मुहर लग गई है, साथ ही 50% से बढ़ाकर 85% भत्ता बढ़ाए जाने का आदेश भी जारी हो गया है । 2014 के बाद से सचिवालय संवर्ग के कर्मचारियों का भत्ता बढ़ा है । सचिवालय संवर्ग के कर्मचारियों का भत्ता बढ़ाए जाने से सचिवालय में तैनात फोर्थ क्लास से लेकर अपर सचिव तक के अधिकारियों को बड़े हुए भत्ते का प्रति माह लाभ मिलेगा। बताया जा रहा है कि 500 से लेकर 5500 तक प्रतिमाह वेतन में बढ़ी राशि कर्मचारियों को मिलेगी। बारह सौ से ज्यादा कर्मचारियों को इसका लाभ होगा। वही सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने प्रदेश सरकार के साथ-साथ शासन के अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया है। दीपक जोशी का कहना है कि 2 साल से वह कर्मचारियों के हित में भत्ता बढ़ाने की आवाज उठा रहे थे, जो कि सरकार के द्वारा पूरी की गई है, इसलिए वह सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।

Exit mobile version