Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड से बड़ी खबर,सोमवार से चरमरा जाएंगी स्वास्थ्य सेवाएं,मरीज़ों की बढ़ी दिक्कतें

देहरादून । उत्तराखंड में 16 मार्च से स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरीके से चरमरा जाएंगे । जी हां जनरल ओबीसी मोर्चा के प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के साथ नर्सेज एसोसिएशन ने 16 मार्च से पूरी तरीके से कार्य बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है । साथ ही अस्पतालों में भर्ती मरीजों और ऑपरेशन किए जाने वाले मरीजों को अवगत करा दिया गया है, कि यदि अगर सरकार ने 16 मार्च तक जनरल ओबीसी मोर्चा की प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने की मांग को नहीं माना,तो वह कार्य नहीं करेंगे जिसकी वजह से ना तो अस्पतालों में दवाई मिल पाएंगी और ना ही इलाज हो पाएगा । अगर वास्तव में सरकार 16 मार्च तक जनरल ओबीसी मोर्चा की मांग को नहीं मानती है तो प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा ने के साथ धीरे-धीरे और भी जरूरी सेवाएं धीरे धीरे ठप हो जाएंगे जिससे आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा लेकिन इतना तय है कि यदि अगर 16 मार्च से नर्सेज एसोसिएशन और फार्मासिस्ट एसोसिएशन हड़ताल पर जाता है तो सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। 

Exit mobile version