Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड से बड़ी खबर,व्यापारियों के विरोध को देखते हुए सरकार किया गाइड लाइन में बदलाव,दुकानों को खोलने को मिली छूट

देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर है, राज्य सरकार ने व्यापारियों के विरोध के बाद कोविड कर्फ़्यू की गाइड लाइन में कुछ बदलाव किया है,जिसमे दुकानों को खोलने को राहत दी है,जिसको लेकर आदेश भी मुख्य सचिव के द्वारा जारी किया गया है। पहले 15 जून तक कोविड कर्फ्यू की गाइड लाइन में सरकार ने 8 जून और 11 जून को 8:00 बजे से 1:00 बजे तक खाद्य पैकेजिंग की दुकानें,कपड़ा रेडीमेड, दर्जी की दुकान, हैड्राईक्लीन की दुकान है, चश्मे की दुकान, साइकिल स्टोर्स,औद्योगिक मशीनरी मोटर पार्ट्स की दुकान खोलने को अनुमति दी थी। वही अब क्रोकरी बर्तन की दुकानें,हौजरी,इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल्स एवं इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स, कंप्यूटर हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर वेब डिजाइनिंग, हार्डवेयर एंड सैनिटरी स्टोन मार्बल, कारपेंटर फर्नीचर एवं टिंबर मर्चेंट की दुकानें की छूट 8 जून और 11 जून को दे दी है, साथ ही सभी माल वाहक वाहनों सामग्री लोड या अलोड करने की अनुमति होगी, एवं समस्त होलसेलर रिटेलर की दुकानों की गोदामों में समान के लोड और उतारने की दैनिक रूप से 24 घंटे छूट होगी।

Exit mobile version