उत्तराखंड से बड़ी खबर,निर्दलीय विधायक ने पुष्कर धामी करी तारीफ,कांग्रेस पर टिकट बेचने का लगाया आरोप
देहरादून । उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर जहां मंथन चल रहा है। वही भाजपा के कई नवनिर्वाचित विधायक कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी को ही मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर चुके हैं, साथ ही उनके लिए सीट छोड़ने की बात भी कर चुके हैं, लेकिन अब यमुनोत्री से विधायक चुनकर आए संजय डोभाल ने भी कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी के कार्यकाल की सराहना की है, संजय डोभाल का कहना है कि पुष्कर सिंह धामी का 6 महीने का कार्यकाल शानदार रहा है, इसलिए वह कह सकते हैं कि जो चर्चा उनके मुख्यमंत्री बनने से पहले की थी कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार नहीं आ सकती है उनके कार्यों की बदौलत भाजपा की सरकार उत्तराखंड में आई है। इसलिए यदि अगर पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया जाता भी है तो कोई गलत नहीं होगा,हालांकि भाजपा में कब किसको जिम्मेदारी दी जाए और कब किससे जिम्मेदारी देकर साइड लाइन किया जाए यह कुछ कहा नहीं जाता है।
भाजपा सरकार को समर्थन तो कांग्रेस पर किया वार
संजय डोभाल यमुनोत्री विधानसभा सीट से चुनकर आए,जोकि भाजपा की सरकार को सही कामों पर समर्थन और जनता की आवाज को अनदेखा करने पर प्रदेश की जनता की आवाज उठाने की भी बात कर रहे हैं। संजय गोपाल का कहना है कि जो फैसले सरकार के सराहनीय होंगे उन फैसलों का वह समर्थन करेंगे लेकिन जो फैसले प्रदेश हित में नहीं होंगे उन फैसलों के खिलाफ व विरोध करने से भी पीछे नहीं रहेंगे। कल विधायक पद की शपथ लेने को लेकर भी संजय डोभाल का कहना है कि यमुनोत्री की जनता ने जो सपना उन्हें विधानसभा में भेजने का देखा था वह कल यमुनोत्री की जनता का पूरा होने जा रहा है जिसके लिए वह यमुनोत्री की जनता का आभार भी व्यक्त करते हैं। कांग्रेस को मिली हार पर संजय डोभाल का कहना है कि कॉन्ग्रेस में टिकट भेजी गई है और यही उनकी विधानसभा में भी देखने को मिला है, आपको बता दें कि संजय डोभाल कॉन्ग्रेस से ही यमुनोत्री विधानसभा सीट पर टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन कांग्रेस ने उनको प्रत्याशी नहीं बनाया जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनावी मैदान में ताल ठोक दी और चुनाव जीतकर भी आ गए।