Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड से बड़ी खबर,कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कई ग्रामीण क्षेत्रों के साथ एक और शहर में लॉक डाउन घोषित

देहरादून । काशीपुर के बाद अब उधम सिंह नगर के रुद्रपुर शहर के साथ कई ग्रामीण क्षेत्र फूलबाग,छतरपुर,भटकोट,बिंदुखेड़ा,भामरोला,लौहरी में भी 3 दिन का लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है,13 जुलाई रात 12 बजे  से 16 जुलाई रात 12:00 बजे तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। जिसके तहत आम नागरिक इस दौरान अपने घरों में रहेंगे मेडिकल इमरजेंसी के अतिरिक्त किसी भी दशा में घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा । राजकीय कार्यालय सुबह 10:00 बजे से शाम को 5:00 बजे तक खुले रहेंगे । राजकीय कार्यालयों में जन सामान्य का प्रवेश वर्जित रहेगा लॉकडाउन अवधि में बैंकों के खुलने का समय 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा ।

अति आवश्यक सेवाएं जैसे दूध फल सब्जी इत्यादि की आपूर्ति घर-घर जाकर की जाएगी वही क्योंकि उधम सिंह नगर में औद्योगिक इकाइयां ज्यादा है ऐसे में लॉकडाउन अवधि में औद्योगिक इकाइयों द्वारा परिसर में ही कर्मचारियों के रुकने की व्यवस्था की जाएगी निर्धारित वाहनों से सामाजिक दूरी के सिद्धांत का अनुपालन करते हुए कर्मचारियों को लाने व ले जाने की अनुमति होगी नॉर्दर्न अवधि के दौरान नगर निगम रूद्रपुर द्वारा नगर निगम क्षेत्र रुद्रपुर में खंड विकास अधिकारी रुद्रपुर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन की कार्रवाई के साथ-साथ सफाई अभियान चलाया जाएगा उप जिला मजिस्ट्रेट मुक्ता मिश्रा ने आदेश किए जारी ।

  

Exit mobile version