उत्तराखंड से बड़ी खबर,एलटी शिक्षकों ने दी सड़क पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी,शिक्षा निदेशक को भेजा ज्ञापन
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में एक बार फिर एलटी शिक्षक में आक्रोश नजर आ रहा है, दरअसल प्रवक्ताओं को ही बीआरसी – सीआरसी में मौका दिए जाने को लेकर एलटी शिक्षक नाराज बताए जा रहे हैं, समग्र शिक्षा अभियान के तहत समन्वय के पदों पर एलटी शिक्षकों को मौका न दिए जाने से जहां एलटी शिक्षक पहले ही नाराज थे,वही अब बीआरसी सियासी के पदों पर भी एलटी शिक्षकों को मौका न दिए जाने से एलटी शिक्षकों में आक्रोश देखने को मिल रहा है, और वह इसे भेदभाव पूर्ण तरीके से देख रहे हैं, बीआरसी सीआरसी के पदों पर भी केवल प्रवक्ताओं को ही मौका दिया जा रहा है। राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड गढ़वाल मंडल की शाखा के द्वारा शिक्षा निदेशक को पत्र भेजकर एलटी शिक्षकों को भी बीआरसी,सीआरसी के पदों पर मौका दिए जाने को लेकर ज्ञापन भेजा गया है, साथ ही चेतावनी भी दी है कि यदि अगर एलटी शिक्षकों को बीआरसी सीआरसी के पदों पर मौका नहीं दिया जाता है,तो एलटी शिक्षक सड़क से लेकर न्यायालय की शरण में जाने को लेकर भी बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग व शासन प्रशासन की होगी।