Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड से बड़ी खबर,मुख्यमंत्री के विभाग में लापरवाह अधिकारियों पर बड़ी करवाई,कई अधिकारी निलंबित

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विभाग में ला फरवाही को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है,जी हां यूपीसीएल में करोड़ों की बकाया वसूली मामले में सचिव ऊर्जा राधिका झा के आदेश पर बड़ी कार्रवाई हुई है। एक जनरल मैनेजर, दो अधीक्षण अभियंता, एक एक्सईएन, दो लेखा संवर्ग के अफसरों समेत कुल छह अफसर निलंबित हुए। 12 लोगों को चार्जशीट भी जारी की गई है। दो मुख्य अभियंता और एक महाप्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।महाप्रबंधक वित्त मोहम्मद इकबाल, अधीक्षण अभियंता बृजमोहन सिंह, सुनील वैद्य, एक्सईएन अर्जुन प्रताप, वरिष्ठ लेखाधिकारी राकेश और अवनीश निलंबित किए गए। मुख्य अभियंता एके सिंह, गणेश सिंह, महाप्रबंधक अनिल मित्तल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। मुख्य अभियंता एसके टम्टा, रजनीश अग्रवाल, एक्सईएन प्रवेश कुमार, लेखाधिकारी एसके मेहता, एई मनीष पांडे, लेखाकार होशियार सिंह और निलंबित लोगों को चार्जशीट जारी की गई।

Exit mobile version