Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड से बड़ी खबर,मदरसों में भी अनिवार्य होगा,NCC, NSS और स्काउट गाइड का कोर्स

देहरादून। उत्तराखंड के मदरसों में अब एनसीसी, एनएसएस और स्काउट एंड गाइड का कोर्स भी अनिवार्य किया जाएगा। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि जिस तरीके से प्रदेश के स्कूलों में एनसीसी, एनएसएस और स्काउट एंड गाइड  का कोर्स करवाया जाता है, उसी तरीके से नई शिक्षा नीति के तहत अब मदरसों,संस्कृत स्कूलों, प्राइवेट स्कूलों में भी एनसीसी,एनएसएस और स्काउट एंड गाइड लाइन को अनिवार्य किया जाएगा । जिससे मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को भी इन क्षेत्रों में ज्ञान के साथ अनुभव भी हासिल होगा और उन्हें आगे बढ़ने का भी मौका मिलेगा।

वही कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि सरकार केवल मदरसो में सुधार करने की बात करती है, लेकिन हकीकत कुछ और है बीजेपी की उत्तराखंड में 6 साल से सरकार है, लेकिन अभी तक कोई सुधार मदरसों में नहीं हुआ है, अगर सरकार मदरसों में सुधार करें तो फिर इसकी सराहना की जा सकती है लेकिन केवल बयानबाजी के माध्यम से सुर्खियां बटोरी हैं तो फिर इस पर सवाल उठने चाहिए।

 

Exit mobile version