उत्तराखंड से बड़ी खबर,निशंक ने की जेपी नड्डा से मुलाकात,महत्वपूर्ण मसले पर हुई बातचीत
देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को सामने आएंगे, लेकिन 10 मार्च से पहले जिस तरीके से उत्तराखंड में सरकार बनाने को लेकर सियासी गुणा भाग तमाम सियासी पंडित लगा रहे हैं,वहीं इन सबके बीच भाजपा और कांग्रेस भी सरकार बनाने के दावों के बीच अपनी रणनीति भी बनाने में लगे हुए हैं, इसी कड़ी में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने भी मुलाकात की है। जेपी नड्डा से हुई रमेश पोखरियाल निशंक की मुलाकात को लेकर कई तरह के सियासी मायने लगाए जा रहे हैं बताया यह भी जा रहा है कि यदि भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार उत्तराखंड में नहीं आती है और प्लान बी के तहत यदि निर्दलीय विधायकों या बसपा का समर्थन यदि भाजपा को जुटाना होगा तो उसकी जिम्मेदारी रमेश पोखरियाल निशंक को भी सौंपी जा सकती है, इसी रूप में यह मुलाकात बताई जा रही है क्योंकि माना जा रहा है कि हरिद्वार जिले से बसपा इस बार खाता खोलने में कामयाब हो सकती है, और हरिद्वार लोकसभा सांसद भी रमेश पोखरियाल निशंक इसलिए बसपा से समर्थन और जो भी निर्दलीय विधायक उत्तराखंड में चुनाव जीतकर आ सकते हैं उनका समर्थन भाजपा को हासिल हो इसको लेकर जेपी नड्डा और रमेश पोखरियाल निशंक के बीच संभवत बातचीत हुई होगी।