Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड से बड़ी खबर,कोई भी बोर्ड परीक्षार्थी नहीं होगा फेल, रद्द हुई 12वीं की बोर्ड परीक्षा

देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर है, उत्तराखंड सरकार ने 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मुख्य सचिव के साथ बैठक के बाद परीक्षा स्थगित करने निर्णय लिया है,कोविड महामारी को देखते हुए शिक्षा मंत्री ने यह फैसला लिया है। उत्तराखंड में पहली बार ऐसा होगा जब कोई भी छात्र 12 वीं में फेल नहीं होगा, शिक्षा मंत्री का कहना है कि सभी बोर्ड परीक्षार्थियों को प्रमोट किया जाएगा किसी भी छात्रों को फेल नहीं किया जाएगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद जो निर्देश उनके मिले थे उसके बाद ही उन्होंने परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया है साथ ही सीबीएसई बोर्ड के जो भी दिशा निर्देश 12वीं के छात्रों के लिए मूल्यांकन के होंगे उसी के आधार पर उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षार्थियों को भी नंबर दिए जाएंगे।

Exit mobile version