उत्तराखंड से बड़ी खबर,19 और 20 मई को प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश की सम्भावना,रेड अलर्ट जारी
देहरादून। उत्तराखंड आपदा प्रबन्ध विभाग के द्वारा राज्य में अगले कुछ दिनों में मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए सभी जिला अधिकारियों को अलर्ट किया गया। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रभारी अधिशासी निदेशक के द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत उत्तराखंड राज्य में बहुत भारी वर्षा, ओलावृष्टि,आकाशीय बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए अलर्ट किया गया है, आदेश के तहत निदेशक भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून के द्वारा 17 मई को प्रातः 10:00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार 19 मई 2021 को उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़,नैनीताल जनपद में कहीं-कहीं भारी वर्षा एवं ओलावृष्टि होने की संभावना व्यक्त की गई है,वहीं 20 मई को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली,देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर जनपद में बहुत भारी वर्षा होने के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की गई। यानी 19 मई और 20 मई को मौसम विभाग के द्वारा प्रदेश के कई स्थानों पर भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।