Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड से बड़ी खबर,1 जुलाई से आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्री प्राइमरी की पढ़ाई होगी शुरू,नई शिक्षा नीति हो जायेगी लागू

देहरादून। उत्तराखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों लिए अच्छी खबर है, नई शिक्षा नीति के तहत उत्तराखंड के 5000 से ज्यादा आंगनवाड़ी केंद्रों पर प्री प्राइमरी की पढ़ाई शुरू हो जाएगी जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम का कहना है कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर शैक्षणिक सत्र 2022 – 23 तक सत प्रतिशत प्री प्राइमरी की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी जबकि 1 जुलाई से 5000 आंगनवाड़ी केंद्रों पर प्री प्राइमरी की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को एससीईआरटी को ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है वहीं सिलेबस तैयार करने की भी जिम्मेदारी एससीईआरटी को सौंपी गई है।

 

Exit mobile version