उत्तराखंड से बड़ी खबर

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर,पटवारी परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट,कई अभ्यार्थियों पर भी आयोग की परीक्षा में लगा प्रतिबंध

देहरादून। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार द्वारा आज आयोग की बैठक में समस्त सदस्यगण एवं अधिकारियों के साथ विभिन्न परीक्षाओं के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया एवं कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये, जिनके सम्बन्ध में डॉ० कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि
1. दिनांक 12 फरवरी, 2023 को आयोजित पटवारी / लेखपाल परीक्षा- 2022 के सम्बन्ध में आयोग द्वारा अग्रेतर कार्यवाही करते हुए कुल रिक्त पदों के सापेक्ष लगभग 03 गुना अभ्यर्थियों की अभिलेख सत्यापन एवं शारीरिक मापदण्ड एवं दक्षता परीक्षा हेतु सूची आयोग बैठक में अनुमोदित कर दी गई है, जिसका विस्तृत विवरण आयोग की वेबसाईट www.psc.uk.org.in पर अपलोड किया जा रहा है। अभिलेख सत्यापन एवं शारीरिक मापदण्ड एवं दक्षता परीक्षा का तिथिवार कार्यक्रम पृथक से जारी किया जायेगा।

2. दिनांक 23 अप्रैल, 2023 दिन रविवार को सहायक लेखाकार परीक्षा का आयोजन किया जाना निर्धारित था । चूँकि उक्त तिथि को ईद का पर्व होने की प्रबल सम्भावना है। अतः सम्बन्धित अभ्यर्थियों के हित में अब उक्त परीक्षा को दिनांक 07 मई, 2023 दिन रविवार को आयोजित कराये जाने का निर्णय लिया गया है।

3. इसके अतिरिक्त माह अप्रैल के दौरान होने वाली अन्य परीक्षाएं यथानिर्धारित तिथियों पर ही आयोजित की जाएंगी, जिनमें वन आरक्षी परीक्षा दिनांक 09 अप्रैल, 2023 को 624 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें 206431 परीक्षार्थी होंगे तथा सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) प्रारम्भिक परीक्षा एवं उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा (सिविल जज) परीक्षा क्रमशः दिनांक 19 अप्रैल, 2023 एवं 30 अप्रैल, 2023 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की जाएंगी।

4. आयोग द्वारा पटवारी / लेखपाल परीक्षा में नकल करने वाले 44 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी कर इस सम्बन्ध में स्पष्टीकरण मांगा गया था। बैठक में उक्त अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदनों पर गहनतापूर्वक विचार किया गया तथा संतोषजनक स्पष्टीकरण न होने के दृष्टिगत आयोग द्वारा कड़ा रूख अपनाते हुए उक्त सभी 44 अभ्यर्थियों को आयोग की आगामी परीक्षाओं से 05 वर्ष के लिए प्रतिवारित करने का बैठक में निर्णय गया है। उल्लेखनीय है कि आयोग द्वारा इससे पूर्व जेई परीक्षा में नकल करने वाले 61 अभ्यर्थियों के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही करते हुए उन पर अगले 05 वर्षो तक आयोग की सभी परीक्षाओं में प्रतिभाग करने पर प्रतिबन्ध लगाया जा चुका है। इस प्रकार नकल करने वाले कुल 105 अभ्यर्थी अगले पाँच वर्षों तक आयोग की किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।

5. पुलिस विभाग, हरिद्वार द्वारा एई परीक्षा में 09 अभ्यर्थियों के नकल करने की पुष्टि की गई थी। उक्त 09 अभ्यर्थियों को भी आयोग द्वारा नोटिस जारी कर नियमानुसार स्पष्टीकरण मांगा गया है। तत्पश्चात् उनके सम्बन्ध में निर्णय लिया जाएगा।
6. आयोग के अध्यक्ष डॉ० कुमार द्वारा अभ्यर्थियों को भावी परीक्षाओं के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए आश्वस्त किया गया है कि आयोग उनके हितों को सदैव।प्राथमिकता देता रहेगा तथा परीक्षा की शुचिता को अक्षुण्ण रखा जाएगा। इसलिए
अभ्यर्थी किसी भी प्रकार के भ्रामक / नकारात्मक सोच से विरत होकर पूरे मनोयोग से आगामी परीक्षाओं की तैयारी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!