उत्तराखंड से बड़ी खबर,धर्मुपर विधानसभा सीट पर भाजपा में बगावत,वीरसिंह पंवार ने खरीदा नामंकन पत्र
देहरादून। उत्तराखंड भाजपा में बगावत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। धर्मपुर विधानसभा सीट पर भाजपा में बगावत हो गई है। धर्मपुर विधान सीट पर टिकट की मांग कर रहे वीर सिंह पंवार ने नामांकन पत्र खरीद लिया है और निर्दलीय मैदान में उतरने का ऐलान भी कर दिया। वीर सिंह पंवार का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी में वह सेवा भाव से कई सालों से काम करते आए हैं,लेकिन सर्वे रिपोर्ट में अव्वल रहने के बाद भी पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर निचले पायदान पर रहने वालों को पार्टी ने टिकट दिया है, लेकिन उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया जबकि सर्वे रिपोर्ट में वह टॉप नामों में थे। वीर सिंह पंवार ने भाजपा विधायक विनोद चमोली पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि जब भी वह जनता के बीच जाते हैं तो विधायक के खिलाफ लोगों में नाराजगी देखने को मिलती है,ब्रह्मपुरी वार्ड में जिस तरीके से सड़कों की हालत खराब है उससे जनता नाराज है, वीर सिंह पंवार का कहना है कि उनके साथ सभी वर्गों के लोग खड़े हैं जो उन्हें चुनाव लड़ने की सलाह दे रहे हैं और जनता की आवाज पर ही वह चुनाव भी लड़ रहे हैं।