Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड से बड़ी खबर,21 सितम्बर से नहीं खुलेंगे स्कूल,शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश

देहरादून । उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है, जी हां 21 सितंबर से अनलॉक 4 के तहत गाइडलाइन के तहत केंद्र सरकार ने छात्रों के लिए स्कूल खोलने के लिए निर्देश दिए हैं,जिसके तहत छात्र केवल परामर्श के लिए शिक्षकों से स्कूल में आने की छूट दी गयी थी,यानी छात्रों के लिए स्कूल में कक्षाएं संचालित नहीं होनी थी,लेकिन केंद्र की गाइड लाइन पर उत्तराखंड सरकार के द्वारा एसओपी जारी न होने पर उत्तराखंड शिक्षा विभाग के साथ प्राइवेट स्कूल में असमंजस में थे कि वह प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलो की बीच स्कूल खोले या नहीं,लेकिन उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बड़ा निर्णय लेते हुए फिलहाल प्रदेश में 21 सितंबर से स्कूल न खोलने का ऐलान कर दिया है,यानी कि साफ है अब उत्तराखंड में 21 सितंबर से 50% शिक्षकों की उपस्थिति के साथ ही छात्रों के परामर्श के लिए स्कूल नहीं खुलेंगे।

Exit mobile version