Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड से बड़ी खबर,रविवार के साथ शनिवार को भी बंद रहेंगे स्कूल,आदेश हुआ जारी

देहरादून : शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है। बता दें कि चारधाम यात्रा का संचालन हो रहा है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं इस बीच सरकार ने बड़ा आदेश किया है वो भी स्कूल बंद करने को लेकर। जी हां बता दें कि चारधाम यात्रा के दौरान शनिवार के दिन स्कूलों को बन्द रखे जाने के सम्बन्ध में आदेश किया गया है। आदेश के अनुसार आज 14 मई और 21 मई को स्कूल (शनिवार) बंद रहेंगे।

आदेश के अनुसार उपर्युक्त विषयक आपके संज्ञान में है कि वर्तमान में देश विदेश के श्रद्धालुओं द्वारा चारधाम की यात्रा की जा रही है, जिसका मुख्य सड़क मार्ग ऋषिकेश क्षेत्र से होकर जाता है। यात्रियों के आवागमन हेतु वाहनों की अत्यधिक संख्या होने से ऋषिकेश क्षेत्र में यातायात का बहुत अधिक दबाव बना रहता है। खासकर शनिवार को वाहनों के अत्यधिक संख्या में आने से एक ओर जहाँ वायु प्रदूषण अधिक होता है, वहीं दूसरी ओर किसी भी समय आकस्मिक दुर्घटना का भय भी बना रहता है। साथ ही यातायात अवरुद्ध होने पर बच्चों को लाने व ले जाने वाले वाहन जाम में फँस जाते हैं, जिससे छात्र छात्राओं को कई-कई घण्टे उनके वाहन में ही रहना पड़ता है। उक्त दोनों ही स्थितियाँ ऋषिकेश क्षेत्र में संचालित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। ऋषिकेश से विधायक और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा पिछले महीने देहरादून के जिला अधिकारी को निर्देश दिए गए थे कि ऋषिकेश शहर में शनिवार को स्कूल बंद रखे जाएं जिसके बाद यह आदेश जारी हुआ है लेकिन सवाल इस बात का है कि आखिर जितने दिन इस आदेश को जारी होने में समय लगा है उतना समय इस आदेश को जारी होने में क्यों लग गया सवाल प्रेमचंद अग्रवाल पर भी उठ रहे हैं कि क्या उन्होंने जो आदेश जिलाधिकारी को दिया था उसका पालन उन्होंने तुरंत क्यों नहीं करवाया क्योंकि अब केवल दो शनिवार को ही स्कूल अप्रिय घटना को लेकर बंद रखने का आदेश जारी हुआ।

Exit mobile version