Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड से बड़ी खबर,नई खेल नीति बनाने के खेल मंत्री ने दिए निर्देश,खिलाड़ियों की सरकारी नौकरी की राह की जाएगी आसान

देहरादून । खेल मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने विधान सभा में खेल विभाग की बैठक लेते हुए,खेल विभाग द्वारा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए नियमावली बनाने के निर्देश दिए है। साथ ही प्रदेश के कमजोर वर्ग के खिलाड़ी, जिनके पास खेलों के लिए प्रयाप्त सुविधाऐं उपलब्ध नहीं हैं, उनको सरकारी मदद की व्यवस्था भी दिए जाने के निर्देश दिए है । अरविंद पाण्डेय ने सरकारी विभागों में प्रदेश के मेडल प्राप्त खिलाड़ियों को नौकरी देने के लिए नयी नियमावली बनाने के निर्देश अधिकारियों को देते हुए कहा है कि जल्द नियमावली का प्रारूप कैबिनेट के समक्ष लाया जाए । खेल मंत्री ने कहा है कि इस सम्बन्ध में इस माह के अन्त तक एक बैठक बुलाई जाय, जिसमें प्रदेश के सभी खेल एसोसिएशनों, सभी खेलों के कोचों, पूर्व नेशनल खिलाड़ियों और इस क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को भी इस बैठक में बुलाया जाए, जिससे उनके अनुभवों का लाभ लिया जा सके।

नई खेल नीति से नौकरी पाने की अड़चने होंगी दूर

बताया जा रहा है कि जो खेल नीति लागू है उसमें कई अड़चन है जिसकी वजह से खिलाड़ियों को नौकरी नहीं मिल पा रही है,नई खेल नीति में इन अड़चनों को दूर किया जाएगा,जिसे खिलाड़ियों को नौकारी पाने की राह आसान हो जाएगी। साथ ही नई खेल नीति में प्रतिभावान खिलाड़ियों को तराशने के लिए टैलेंट हंट को लागू किया जाएगा,जिससे प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के काम सरकार करेगी। खेल मंत्री के द्वारा ली गयी बैठक में प्रभारी सचिव खेल बृजेश संत, अपर निदेशक धर्मेन्द्र भट्ट, संयुक्त निदेशक नीरज गुप्ता एवं प्रधानाचार्य राजेश मंमगाई सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version