उत्तराखंड से बड़ी खबर, सरकार ने बदला इगास की छुट्टी का दिन, हरदा की पोस्ट का असर
देहरादून : बीते दिन सीएम धामी ने सोशल मीडिया के जरिए इगास लोक पर्व छुट्टी की घोषणा की थी। 14 नवंबर को रविवार है। हरीश रावत ने इस छुट्टी पर सवाल खड़े किए थे और सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी थी। जिसका असर होता दिखा। बता दें कि अब सरकार द्वारा छुट्टी का आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के अनुसार इगास की छुट्टी रविवार के अगले दिन यानी 15 नवंबर सोमवार को है। शासन द्वारा छुट्टी का आदेश जारी कर दिया गया है।
हरीश रावत की पोस्ट
कोरी_घोषणाओं के क्रम में इस वर्ष इगास मनाने के दिन छुट्टी करने का निर्णय भी कोरी घोषणाओं में सम्मिलित हो गया है। 14 तारीख को इगास है, इसी दिन इतवार भी है अर्थात सरकार की घोषणा का लाभ इगास प्रेमी लोगों को नहीं मिलने जा रहा, सरकार की घोषणा इसी वर्ष के लिए है। लेकिन कांग्रेस का वादा है इगास, पर्व के रूप में मनाया जा सके इसकी सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और आधायत्मिक महत्व को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए हर वर्ष इगास के दिन सरकारी अवकाश रहेगा।
आदेश के अनुसार श्री राज्यपाल उत्तराखण्ड राज्य के अधीन प्रदेश के समस्त शासकीय/अशासकीय कार्यालयों / शैक्षणिक शासकीय / अशासकीय कार्यालयों/शैक्षणिक संस्थानों / विद्यालयों में इगास बग्वाल हेतु दिनांक 15 नवम्बर 2021 (सोमवार) को सार्वजनिक अवकाश (बैंकों/ कोषागारों / उप कोषागारों को छोड़कर) घोषित किये जाने की सहर्ष स्वीकृत प्रदान करते हैं।