Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड से बड़ी खबर,ऑक्सीजन की सप्लाई में कमी न हो सरकार ने उठाया बड़ा कदम,3 नोडल अधिकारी भी नियुक्त

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोनावायरस का प्रकोप जहां बढ़ता जा रहा है और कोविड-19 के मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पढ़ रही है, वहीं प्रदेश सरकार ने ऑक्सीजन की कमी ना हो इसको लेकर बड़े कदम उठाएं प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश में ऑक्सीजन की पर्याप्त और बेहतर उपलब्धता व सप्लाई हेतु तत्काल ऑक्सीजन टैंकरों को सीमित करने के साथ ही नाइट्रोजन,आर्गन और कार्बन डाइऑक्साइड के टैंकरों को भी चिह्नित कर उनकी सूची बनाते हुए परिवहन विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को लगाकर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जहां पर औद्योगिक टैंकरों एवं सिलेंडरों को मेडिकल लिक्विड टैंकर एवं मेडिकल सिलेंडर में परिवर्तित करने तथा अस्पतालों में ऑक्सीजन के पर्याप्त एवं बेहतर सप्लाई हेतु औद्योगिक एवं मेडिकल ऑक्सीजन टैंकर की निगरानी हेतु परिवहन विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को लगाकर समस्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं प्रदेश के अंतर्गत अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था समुचित करने के लिए सप्लाई हेतु टैंकरों और सिलेंडरों में जो भी यथासंभव परिवर्तन करना है उसे पूर्ण कराकर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति कराए जाने हेतु खाद्य सुरक्षा, उद्योग विभाग, औषधि विभाग से समन्वय स्थापित कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं साथ ही मंडल स्तर उक्त की शीघ्र क्रियान्वयन एवं सूचना हेतु कुमाऊं मंडल में संभागीय परिवहन अधिकारी राजीव मेहरा और गढ़वाल मंडल में संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है, इसके अतिरिक्त मुख्यालय स्तर पर क्रियान्वयन की सूचना दिए जाने हेतु एस के सिंह उप परिवहन आयुक्त परिवहन को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। जनपद स्तर पर उक्त की शीघ्र क्रियान्वयन तथा आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को दायित्व होगा।

Exit mobile version