Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड से बड़ी खबर,कोरोना को देखते में दफ्तरों में तीन दिन अवकाश घोषित,आदेश जारी

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना के पिछले दो दिनों में लगातार 48 सौ और 3998 नए मामले सामने आए हैं। स्थिति नियंत्रण से बाहर होती नजर आ रहिए है। स्थिति पर काबू पाने के लिए सरकार लगातार एक्शन ले रही है। सरकार ने 23, 24 और 25 अप्रैल को तीन दिनों के लिए सभी कार्यालय बंद करने के आदेश जारी किए हैं।राज्य में कोरोना की ताजा स्थिति को लेकर स्वास्थ्य सचिव डाॅ. पंकज पांडे ने कहा कि राज्य को कोवैक्सीन की 50 हजार डोज मिली हैं। उन्होंने बताया कि देहरादून में करीब-करीब सभी आईसीयू फूल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि देहरादून में बड़ी संख्या में मरीज यूपी से भी भर्ती हो रहे हैं। इसके चलते दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही 1500 ऑक्सिजन बेड तैयार हो जाएंगे। प्राइवेट अस्पतालों में 70 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रहेंगें।

 

Exit mobile version