Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड से बड़ी खबर,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की बड़ी योजना को तीरथ सरकार कर सकती है बन्द

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना पर संकट के बादल मंडराने शुरू हो गए जी हां प्रत्येक कार्ड पर मिलने वाली 2 किलो सस्ती दाल को अब सरकार बंद कर सकती है । इसके संकेत खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने दी है बंशीधर भगत का कहना है कि मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना को बंद किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना में अच्छी किस्म की दाल कार्ड धारकों को उपलब्ध नहीं कराई जा रही थी जबकि बाजार भाव से दाल की कीमत महज कुछ रुपए ही कम थी। आपको बता दें कि सितंबर 2019 में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मैं प्रदेश के 23 लाख 32 हजार राशन कार्ड धारकों को स्वस्ति दाल योजना की सौगात देते हुए मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना को शुरू किया था। लेकिन इसमें गुणवत्ता की शिकायत आने के बाद सरकार इसे बंद करने का फैसला ले सकती है, मुख्यमंत्री बदलने के बाद यह दाल राशन कार्ड धारकों को नहीं मिली है राशन डीलरों का कहना है कि दाल के पैकेट में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की भी फोटो लगा करती है जिस वजह से इस महीने की दाल उपलब्ध नहीं हुई है सरकार से वह मांग करते हैं कि योजना को बंद न कर बेहतर गुणवत्ता वाली दाल राशन कार्ड धारकों को मुहैया कराई जाए। ऐसे में देखना यही होगा कि आखिर क्या तीरथ सरकार पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा शुरू की गई दाल पोषित योजना को बंद करेगी या नहीं।

Exit mobile version