Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड से आज बड़ी खबर,प्रदेश के 1800 राजस्व पुलिस ग्राम,नियमित पुलिस व्यवस्था के आए अधीन

देहरादून। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों के कतिपय भागों में विद्यमान राजस्व पुलिस व्यवस्था को नियमित पुलिस व्यवस्था कः तहत लाये जाने के उद्देश्य से प्रथम चरण के अन्तर्गत 52 थाने एवं 19 रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों का सीमा विस्तार करते हुए कुल 1800 राजस्व पुलिस ग्रामों को नियमित पुलिस व्यवस्था के अन्तर्गत अधिसूचित किया गया है। उक्त 1800 गांवों में पुलिस व्यवस्था स्थापित होने से अपराध एवं असामाजिक गतिविधियों में कमी आयेगी।

इस सम्बन्ध में द्वितीय चरण में 06 नये थानों एवं 20 रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों का गठन प्रस्तावित है। नये थाने चौकियों के गठन के अन्तर्गत लगभग 1444 राजस्व ग्राम नियमित पुलिस व्यवस्था के अन्तर्गत अधिसूचित किये जाने की कार्यवाही शीघ्र ही पूर्ण कर ली जायेगी।

इन जिलों के इतने गांवो से हटाई गई पटवारी व्यवस्था

देहरादून में 4 राजस्व गांव
उत्तरकाशी में 182 राजस्व गांव
चमोली में 262 राजस्व गांव
टिहरी में 157 राजस्व गांव
रुद्रप्रयाग में 63 राजस्व गांव
पौड़ी में 148 राजस्व गांव
नैनीताल में 39 राजस्व गांव
अल्मोड़ा में 231 राजस्व गांव
पिथौरागढ़ में 595 राजस्व गांव
बागेश्वर में 106 राजस्व गांव
चंपावत में 13 राजस्व गांव

Exit mobile version