Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड से बड़ी खबर,क्या 1 जून से खुलेंगे बाजार,व्यापारियों ने सीएम से की मांग

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों देखते हुए सरकार ने जहां कोविड कर्फ़्यू लागू किया था,और कोरोना के मामलों के आंकड़ों में कुछ हद हद तक गिरावट भी देखने को मिल रही है,वही 1 जून तक सुबह 6 बजे तक के लिए कोविड कर्फ्यू सरकार के द्वारा लागू किया हुआ है। वही कोविड कर्फ़्यू के फायदे भी प्रदेश में देखने को मिल रहा है। कोविड कर्फ़्यू का ही असर है कि कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है,कोविड कर्फ़्यू का असर व्यपारियों पर भी बुरा पड़ रहा है, ऐसे में अब व्यापारी सरकार से मांग कर रहे हैं कि 1 जून से सरकार बाजारों को कम से कम सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खोलने की छूट दे और इसको लेकर s.o.p. जारी करें ताकि जो आर्थिक हालत व्यापारियों की खराब हुई है उसमें सुधार हो और जो मानसिक वह आर्थिक रूप से व्यापारी परेशान है वह सही हो, दून उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को व्यापारियों ने ज्ञापन भी भेजा है,और मांग की है कि 1 जून से बाजार खुलने की छूट दी जाए ऐसे में देखना ही होगा कि आखिरकार क्या व्यापारियों की मांग पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोई फैसला लेते हैं या फिर कोविड कर्फ्यू को आगे बढ़ाया जाता है।

Exit mobile version