उत्तराखंड से बड़ी खबर,बिना रजिस्ट्रेशन के केदारनाथ धाम में नहीं हो सकते है दर्शन,डीजीपी अशोक कुमार ने की अपील
देहरादून। उत्तराखंड में जहां चार धाम यात्रा पूरे शबाब पर है और बड़ी तादाद में चारों धामों में यात्री दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं,वही जो संख्या सरकार के द्वारा चारों धामों में तय की गई है कि 1 दिन में कितने श्रद्धालु दर्शन करेंगे उसके हिसाब से अभी तक तय सीमा से भी ज्यादा श्रद्धालु चारों धामों में पहुंच रहे हैं जिसको लेकर डीजीपी अशोक कुमार का बड़ा बयान सामने आया है और उन्होंने अपील भी चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से की है उनका कहना है कि जो भी श्रद्धालु चारों धामों पर आ रहे हैं। वह रजिस्ट्रेशन करवा कर आए। जहां तक केदारनाथ धाम की बात है तो यदि अगर केदारनाथ धाम के लिए श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन नहीं किया हुआ है और वह केदारनाथ दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं तो उनको केदारनाथ धाम में जाने से पहले ही रोक दिया जाएगा यदि अगर उनके पास रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।