Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड से बड़ी खबर,कोविड 19 को लेकर नई गाइड लाइन जारी,कुछ कक्षाओं के लिए खुलेंगे स्कूल तो कुछ के लिए रहेंगे बंद

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों से जहां कमी देखने को मिल रही, वही मुख्य सचिव के द्वारा आज नई कोविड-19 गाइड लाइन जारी की गई है, जिसके तहत कई प्रावधानों में बदलाव भी किया गया। नाइट कर्फ्यू रात्रि 11:00 से सुबह 5:00 तक ही प्रभावी रहने का आदेश यथावत रखा गया।

वही राज्य में स्वीमिंग पुल और वाटर पार्क को 11 फरवरी तक बंद रखने के आदेश को बढ़ाया गया है। प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्र और कक्षा 1 से 9 तक की स्कूल जहां अग्रिम आदेशों तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के भी निर्देश दिए गए, हालांकि 28 जनवरी को शासन के द्वारा कक्षा 10वीं 11वीं और 12वीं की कक्षाओं को भौतिक रूप से संचालित करने के आदेश को आगे बढ़ाया गया है। यानी प्रदेश में 10वीं 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए ही स्कूल खुलेंगे।

 

Exit mobile version