Apnu Uttarakhand

बड़ी खबर : भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन की दस्तक, 2 लोगों में पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट

कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ की भारत में भी दस्तक दे दी है. स्वास्थ्य विभाग में इससे सनसनी फैल गई है। बता दें कि ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अब तक ओमीक्रोन वेरिएंट के दो मामले सामने आए हैं. दोनों मामले कर्नाटक से हैं. वहीं आईसीएमआर के डीजी बलराम भार्गव ने बताया किस्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा स्थापित 37 लैब्स के INSACOG संघ के जीनोम सिक्वेंसिंग के माध्यम से कर्नाटक में अब तक ओमीक्रोन के दो मामलों का पता चला है. हमें घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन जागरूकता बेहद जरूरी है. कोरोना उपयुक्त व्यवहार की आवश्यकता है।

केंद्रीय स्वास्थ्य संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में देश में ओमिक्रोन के 2 मामले दर्ज़ किए गए हैं। ये मामले कर्नाटक में मिले हैं। 66 साल के एक व्यक्ति और 46 साल के एक व्यक्ति में ओमीक्रोन का संक्रमण पाया गया है।ओमीक्रोन के दो मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को चेताया है।

स्वास्थ्य विभाग के अलर्ट को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है। मास्क पहनना जरुरी है और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी जरुरी है वरना बड़ा खतरा देश में उत्पन्न हो सकता है।

Exit mobile version