Sunday, November 24, 2024
उत्तराखंड से बड़ी खबर

उत्तराखंड से बड़ी खबर,कल से 9 जिलों में खुलेंगे अस्पताल,आर्थिक नुकसान के आंकलन के लिए सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में बनी कमेटी

देहरादून । केंद्रीय गृह मंत्रालय से बाजारों को खुलने को लेकर आदेश जारी होने के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी केंद्र के आदेशों के बाद प्रदेश में बाजारों को खोलने को लेकर निर्देश जारी कर रही है, जिसके तहत उत्तराखंड के उन 9 जिलो में बाजार खुलेंगे जिनमें कोरोना पॉजिटिव का एक भी मामला नहीं है,वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि कल से उत्तराखंड के 9 जिलों में जिनमें कोरोना पॉजिटिव का कोई मामला नहीं है वहां अस्पताल खुल जाएंगे और आम जनता का इलाज पहले की तरह शुरू हो जाएगा मुख्यमंत्री का कहना है कि कई तरह की बीमारियां मौसम परिवर्तन के बाद होती हैं जिसके लिए अस्पतालों का खुलना जरूरी है। वही कैबिनेट शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक का कहना कि जिन जिलों में कोरोना पॉजिटिव का कोई मामला नहीं है उन जिलों में बाजार खुलने को लेकर चर्चा चल रही है ।

इन अस्पतालों में ही होगा कोरोना का इलाज

वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि कोरोना पीड़ित व्यक्तियों का इलाज देहरादून की दून अस्पताल, हरिद्वार स्थित मेला अस्पताल,हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल, और निर्माणाधीन रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में ही इलाज कराया जाएगा।

सुबोध उनियाल की अध्य्क्षता में बनी कमेटी

कोरोना वायरस महामारी के चलते उत्तराखंड को आर्थिक नुकसान को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कैबिनेट की उपसमिति का गठन किया है जो प्रदेश को आर्थिक नुकसान का जायजा लेगी साथ ही कैसे उस नुकसान की भरपाई की जा सकती है इसका आकलन भी समिति करेगी समिति करेगी । कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में कैबिनेट की उप समिति बनाई गई है, जिसमें राज्य मंत्री धन सिंह रावत और रेखा आर्य सदस्य के रूप में है ।

रैबार 3 कार्यक्रम का होगा आयोजन

उत्तराखंड को कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉक डाउन की वजह से काफी आर्थिक नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई करने के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने रोड मैप बनाने की भी तैयारी कर दी, वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रवासी उत्तराखंड वासियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रैबार 3 कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही है । जिसके माध्यम से प्रदेश के विकास के आगामी रोड मैप को लेकर चर्चा की जाएंगे साथ ही मुख्यमंत्री उद्योग पतियों के साथ भी संवाद करेंगे ताकि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!