Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड से बड़ी खबर,14 सितंबर से होंगी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं,कोविड- 19 की वजह पैटर्न में हुआ बड़ा बदलाव

देहरादून । श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की तिथि घोषित हो गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ डी पी ध्यानी के द्वारा परीक्षा की तिथियों का ऐलान कर दिया गया है । श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 14 सितंबर से 12 अक्टूबर तक चलेंगे। जिसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा तैयारियां कर ली गई हैं । विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय अनुदान आयोग एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा समय-समय पर प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप संपादित करवाई जाएंगी । विश्वविद्यालय के कुलपति का कहना है कि इस वर्ष की समस्त परीक्षाएं बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होंगी, एवं ओएमआर सीट के माध्यम से परीक्षाएं संपादित कराए जाएंगे परीक्षाओं को नकल विहीन एवं पारदर्शी रूप से संचालित करने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा नकल विरोधी दलों का भी गठन किया गया है एवं उत्तर पुस्तिकाओं के प्रति दिन हेतु विभिन्न शहरों में संकलन केंद्र स्थापित किया गया साथ ही समस्त परीक्षाओं के प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षाएं संपादित कराने में कोविड-19 के गाइड लाइन ओं एवं दिशा निर्देशों का पूर्ण तरीके से पालन करें विश्वविद्यालय ने परीक्षा का कार्यक्रम अपनी वेबसाइटwww.sdsuv.ac.in पर भी अपलोड कर दिया है

Exit mobile version