Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, 5 जिलों के बदले CEO

देहरादून: विधान सभा चुनाव से पहले शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया। 5 जिलों के सीईओ (CEO) बदल डाले। 10 अन्य अफसरों के कामकाज में बदलाव किया गया है। अभी हाल में ही 12 नवम्बर को इन अधिकारियों का उपनिदेशक पद से संयुक्त निदेशक पर प्रमोशन हुआ है। शिक्षा सचिव डॉ बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने तैनाती आदेश जारी किए।

आपको बता दें कि पौड़ी सीईओ मदन सिंह रावत को एससीईआरटी में संयुक्त निदेशक पद की जिम्मेजारी सौंपी गई है तो वहीं अब तक एससीईएआरटी में बतौर संयुक्त निदेशक सेवा कर रहे कुलदीप गैरोला को रुद्रप्रयाग डायट का प्राचार्य बनाया गया है। गैरोला शिक्षा नीति के तहत बने प्रकोष्ठ में अहम जिम्मेदारी निभा रहे थे। रुद्रप्रयाग के सीईओ चित्रानंद काला को पौड़ी डायट का प्राचार्य बनाकर भेजा गया है। नवीन चंद्र पाठक विद्यालयी शिक्षा बोर्ड के नये अपर सचिव होंगे। जबकि रुद्रप्रयाग के सीईओ हरीश चंद्र सिंह रावत, बागेश्वर के सुभाष चंद्र भट्ट, पौड़ी के डॉ आनंद भारद्वाज, उत्तरकाशीके विनोद प्रसाद सिमल्टी, अल्मोड़ा के गजेंद्र सिंह सौंन मुख्य शिक्षा अधिकारी होंगे।

Exit mobile version