Apnu Uttarakhand

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का बड़ा बयान,हरीश रावत को आ गई अब सद्बुद्धि,उन्होंने तीन साल पहले ही दी थी सलाह

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान पर भाजपा लगातार उन को घेरने का काम कर रही है, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने भी हरीश रावत के उस बयान पर पलटवार किया है,जिसमें हरीश रावत ने या तो मुख्यमंत्री बनने की बात कही थी या फिर घर बैठने की बात कही थी। सुबोध उनियाल का कहना है कि वह दो-तीन साल पहले ही हरीश रावत को घर बैठने की सलाह दे चुके हैं,लेकिन अब लगता है कि हरीश रावत को उनकी सलाह सही लग रही है, इसीलिए वह इस तरह की का बयान दे रहे हैं,कि वह घर बैठने वाले हैं। जहां तक मुख्यमंत्री बनने की बात है तो हरीश रावत पहले लाल कुआं से विधानसभा चुनाव तो जीते। सुबोध उनियाल का कहना है कि उन्होंने 3 साल पहले ही हरीश रावत को घर बैठने की सलाह दे दी थी।

अपनी जीत का भी सुबोध उनियाल ने किया दावा

नरेंद्र नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने अपनी जीत का दावा किया है। सुबोध उनियाल का कहना है कि नरेंद्र नगर की जनता का उन्हें लगातार आशीर्वाद मिलता रहा है, और इस बार भी उन्हें जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया है। नरेंद्र नगर की जनता उन्हें उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों पर ही चुनती आई है। यहां तक की जब वह 2007 साथ में चुनाव हारे थे तब भी वह चुनाव जीते थे, उस समय यदि काउंटिंग में गड़बड़ी ना होती तो वह 2007 में भी विधायक होते।

 

Exit mobile version