Apnu Uttarakhand

सहसपुर से कांग्रेस प्रत्याशी का धर्म जाती को लेकर बड़ा बयान

देहरादून। सहसपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी आर्येन्द्र शर्मा ने ताबड़तोड़ जनसम्पर्क जारी है इस कड़ी में आज, डोभरी , रजौली, होरावाला , चांदपुर,झाझरा आदि मे चुनावी सभा की इस दौरान आर्येन्द्र शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति के आशीर्वाद को लेकर हम बढ़ रहे है हर व्यक्ति को साथ लेकर चलना है 22 बरस हो गए इस राज्य को बने हुए हमारी पहली सरकार बहुत सारी योजनाएं लेकर आई इतने दूर क्षेत्र में अस्पतालों ,डिस्पेंसरी का ना होना जनता के साथ प्रतिनिधि का विफलता को दर्शाता है यह एरिया प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है यहां पर्यटन क्षेत्र की विकास की संभावनाएं बहुत अधिक हैं जिसेरोजगार के साधन बढ़ेंगे क्षेत्र की आर्थिक बदलाव के लिए हम बात करने आए हैं जीवन में बदलाव आर्थिक स्थिति मजबूत होने से और अधिक जन जीवन अच्छा होगा।

इस महायात्रा में आप सब का आशीर्वाद मुझे वोट के रूप में चाहिए माताओं पर सबसे ज्यादा आर्थिक बोझ पड़ा है उसके लिए रसोई गैस सिलेंडर ₹500 से ऊपर नहीं होने दिया जाएगा आर्थिक रुप से कमजोर 5 लाख परिवारों के लिए 40000 प्रतिवर्ष दिया जाएगा ट्रेनिंग प्राप्त महिला एवं युवा ज्यादा अच्छा आर्थिक लाभ उठा सकेंगे किसी भी क्षेत्र की तरक्की का मुख्य आधार शिक्षा पर भी बहुत निर्भर करता है शिक्षा क्षेत्र के बदलाव के लिए बहुत सारे कदम उठाए जाने है चुनाव में मात्र 4 दिन रह गए हैं बहुत सारे लोग आपको जाति धर्म के नाम पर भ्रम फैलाने आएंगे उनसे में बच कर रहना है और कांग्रेस के लिए विकास के नाम पर वोट डालना है हमारा सिर्फ एक ही नारा एक ही नाम एक ही जाति एक ही धर्म सिर्फ विकास और विकास और विकास हम ओर आप तो चले जायेंगे पर आने वाले भविष्य के लिए अपने बच्चो को क्या देकर जाएंगे । आर्येन्द्र शर्मा ने सभी से अपील करते हुए कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाने को कहा । इस दौरान भारी संख्या में मातृशक्ति की विशेष उपस्थिति रही कांग्रेस प्रत्याशी के साथ पार्टी नेता कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।

Exit mobile version