Apnu Uttarakhand

शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान,प्राइवेट स्कूलों में फीस जमा करने आ रही है दिक्कत तो अभिभाक सरकारी स्कूलों में कराएं बच्चों को एडमिशन

देहरादून । प्राइवेट स्कूल में 3 महीने की फीस माफी को लेकर जहां नैनीताल हाईकोर्ट ने शिक्षा सचिव को मामले का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। वही शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का बड़ा बयान सामने आया जी हां शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेयका कहना है कि यदि किसी अभिभावक को प्राइवेट स्कूल में फीस देने में दिक्कत आ रही है । तो वह सरकारी स्कूल में अपने बच्चों का एडमिशन करवाएं,वह अभिभावकों से वादा करते हैं कि उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में वह बेहतर शिक्षा देंगे क्योंकि आज सरकारी स्कूलों में बेहतर पढ़ाई करवाई जा रही है, और यदि कहीं पर कोई कमी है तो वह उसे दूर करने का प्रयास करेंगे लेकिन इतना वह कहना चाहते हैं यदि सही में किसी अभिभावक के सामने प्राइवेट स्कूल में फीस जमा करने में दिक्कत आ रही है तो वह सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को भेजे वह वादा करते हैं कि वह बेहतर शिक्षा देने का काम करेंगे।

Exit mobile version