सियासी हमलों के बीच घिरे हरक सिंह रावत का बड़ा बयान,महाभारत का अभिमन्यु नहीं जो आखरी दरवाजे पर मारा जाऊं
देहरादून। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत इन दिनों सत्ता पक्ष के निशाने के साथ विपक्ष की भी निशाने पर है। विपक्ष जहां हरक सिंह रावत पर कर्मकार कल्याण बोर्ड में भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठा रहा है। वही सत्ता पक्ष के विधायक दिलीप सिंह रावत ने टाइगर सफारी बनाने से कंडी मार्ग निर्माण को असंभव बताया है। जिसको लेकर सियासी हमलों के भवर में हरक सिंह रावत इन दिनों फंसे हुए नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है हर के खिलाफ सत्ता पक्ष के कई लोग भी पर्दे के पीछे से उन पर कई तरीके के आरोप लगा रहे हैं,और कर्मकार कल्याण बोर्ड उसका एक उदाहरण है। जब मीडिया कर्मियों के द्वारा हरक सिंह रावत को सत्ता पक्ष और विपक्ष के द्वारा टारगेट किए जाने का सवाल किया गया तो हरक सिंह रावत ने कहा कि वह महाभारत के अभिमन्यु नहीं है,जो उन्हें आखरी दरवाजे पर मारा जाए। हरक सिंह रावत की बयान से साफ है कि कोई उन्हें कितना भी घेर ले वह घिरने वाले नहीं है। विधानसभा में आज पत्रकार वार्ता के दौरान हरक सिंह रावत ने इसके अलावा कई और भी उदाहरण दिए कि जब भी उन्हें किसी भी तरीके से घेरने की कोशिश की गई है उससे वह हमेशा बाहर निकले हैं।